• Mon. Nov 25th, 2024

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

Byjanadmin

Jul 4, 2019

तीन जिलों के उपायुक्त बदले

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के उपरांत एक बहुत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। इसके तहत तीन जिलों के उपायुक्तों के अलावा 15 आईएएस और 50 एच एस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है ।इस आशय की अधिसूचना देर शाम शिमला से जारी की गई। हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद अब तक का सबसे बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। तीन जिलों के डीसी समेत 15 आईएएस को बदला गया। इसके साथ ही कई एसडीएम व एडीएम समेत 50 एचएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। प्रमुख सचिव राज्य कर जगदीश चंद्र शर्मा को प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी लगाया गया है, जबकि प्रमुख सचिव विजिलेंस संजय कुंडू को प्रमुख सचिव राज्य कर एवं आबकारी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है।सचिव लोकायुक्त मधुबाला शर्मा को विभागीय जांच आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एमडी एचआरटीसी रहे संदीप भटनागर को मंडलायुक्त कांगड़ा लगाया है, जबकि निदेशक पर्यटन यूनुस को एमडी एचआरटीसी का अतिरिक्त कार्यभार दिया। इसके अलावा रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं डॉ. अजय कुमार शर्मा को आबकारी एवं कराधान आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार, सी पॉलरासू को निदेशक टीसीपी, आबकारी एवं कराधान आयुक्त राजीव शर्मा को मंडलायुक्त शिमला, कदम संदीप वसंत को एमडी-कम-मुख्य कार्यकारी अधिकारी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रहे आरके प्रूथी को डीसी सिरमौर लगाया गया है। डीसी सोलन विनोद कुमार को एमडी कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, डीसी सिरमौर ललित जैन को विशेष सचिव वित्त, डीसी किन्नौर गोपाल चंद को विशेष सचिव विजिलेंस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए कल्याण चंद चमन को डीसी सोलन और एडीसी सिरमौर आदित्य नेगी को सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *