• Mon. Nov 25th, 2024

महिलाएं अपने हुनर से बढा रही अपनी आर्थिकी – राजेश्वर गोयल

Byjanadmin

Jul 5, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
महिलाएं अपने हुनर के माध्यम से अपनी आर्थिकी को बढाने के साथ-साथ अपने परिवार के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए भी अपना योगदान दे रही है। यह उद्गार उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से प्रत्येक माह की 5 तारीख को उपायुक्त कार्यालय प्रांगण मंे लगने वाले हाॅट का अवलोकन करने के पश्चात् प्रकट करते हुए कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वाबलम्बी बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेकों योजनाए चलाई जा रही है। उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय में लगने वाला यह हाॅट न केवल लोगों को देशी उत्पाद ही उपलब्ध करवा रहा है बल्कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाकर उनके परिवारों के जीवनयापन के स्तर में भी बेहतरी ला रहा है। उन्होने बताया कि बरठीं और घुमारवीं में व्यास प्योर फाउडेशन द्वारा स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों को उपलब्ध करवाया जा रहा है और प्रयास किया जाएगा कि श्री नैना देवी जी व जिला के अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार के आउटलैट खोले जाएं ताकि महिलाओं के इन उत्पादो को एक खुला बाजार उपलब्ध करवाया जा सके। जहां ग्रामीण स्तर पर निर्मित उत्पादों को न केवल वाजिब दाम ही मिलेगा बल्कि स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को निरन्तर काम मिलने के चलते इनकी आय में भी बढोतरी सम्भव होगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में निर्धन परिवारों से जुडी महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए स्वय सहायता समूह की अत्यन्त कारगर भूमिका है। उन्होंने कहा कि इन समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद जहंा हमारी विलुप्त हो रही प्राचीन पारम्परिक लोक कलाओं एव संस्कृति को भावी पीढी से रूबरू करवाते है वही स्वारोजगार का सशक्त साधन बनकर अधेरेें घरों में आत्मनिर्भरता का प्रकाश भी प्रवज्जलित करके बच्चों अथवा परिवारों के भविष्य को भी उज्जवल बनाते है। उन्होने कहा कि बिलासपुर जिला में कई ऐसे उत्पाद तैयार किये जा सकते है जो राज्य ही नही अपितु राष्ट्रीय स्तर पर बिलासपुर की अलग पहचान उजागर कर सकते है। इस अवसर पर उप निदेशक एंव जिला परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण संजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान मे व्यास प्योर फैडरेशन के साथ जिला के चारों विकास खण्डों के 946 स्वंय सहायता समूह को जोड़ा गया है उन्होने कहा कि जिला मे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वंय सहायता समूहों को एकत्रित करके जिला स्तरीय व्यास प्योर फैडरेशन की परिकल्पना अब फलीभूत होने लगी है उन्होने कहा कि व्यास प्योर फैडरेशन द्वारा प्रदर्शित व बिक्री किये जाने वाले सभी उत्पादों की ब्रांडिग व पैकेजिंग सुनिश्चित बनाई जा रही है ताकि जिला उन्नत व उद्यमशील स्वय सहायता समूहों की महिलाओं के उत्पाद राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *