प्रचार वाहन को हरी दिखाकर किया रवाना
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम जनमंच का लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है अपनी समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को सरकारी दफतरों के चक्कर न लगाने पडें इसके लिए सरकार ने लोगों के घरद्वार पर पंहुचकर उनकी समस्याओं और शिकायतों का निवारण सम्भव बनाया है। यह बात उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने जनमंच प्रचार वाहन को जनमंच कार्यक्रम में शामिल की गई पंचायतों में प्रचार-प्रसार करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन चिन्हित पंचायतों में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जागरूक करेगा तथा लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए भी प्रेरित करेगा।
उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को सदर विधान सभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मल्यावर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए 238 प्राप्त आवेदनों को अपलोड कर दिया गया है जिसमें शिकायतों से सम्बन्धित 149 मामले तथा 89 मामले मांगों से सम्बन्धित है। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को मामलों के निवारण के लिए आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए है।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की दूरगामी सोच के चलते ही जनमंच कार्यक्रम की परिकल्पना सार्थकता का रूप धारण कर रही है और इसके साकारात्मक परिणाम सामने आने शुरू हो गए हैं।
उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को मल्यावर में आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला निर्धारित 7 पंचायतें जिसमें मल्यावर, हरलोग, रोहिण, बरमाणा, बैरी रजादियां तथा कुह मंझवाड पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनेगें तथा मौके पर समाधान सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि इन 7 पंचायतों के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाने के लिए 7 प्री-जनमंच शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें आमजन को इन योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
उन्होंने चिन्हित पंचायतों के लोगों से आग्रह किया है कि जनमंच कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करके प्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी कार्यक्रम का लाभ उठाएं।