जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर ने दो टूक शब्दों में दी एम्स प्रोजैक्ट में काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की अध्यक्षता में इंदिरा भवन में संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की गई। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए प्रवक्ता संतोष वर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर ने दो टूक शब्दों में एम्स प्रोजैक्ट में काम कर रही कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि काम के मामले में बिलासपुर के स्थानीय युवाओं को रोजगार संबंधी तरजीह दी जाए। क्योंकि यह पहला हक बिलासपुर के लोगों का है लेकिन एम्स प्रोजैक्ट में अधिकांश कार्य बाहरी राज्यों के लोगों को दिया गया है जिसमें विशेषकर गुजरात राज्य का बोलबाला है। उन्होंने बताया कि जिलाध्यक्ष ने जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को भी इस बारे में चेताया है कि यदि बिलासपुर में इतना बड़ा प्रोजैक्ट बनने जा रहा है तो यहां के स्थानीय शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं की अनदेखी किसी भी सूरत के लिए बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिलासपुर के लोगो को उनका हक दिलाने के लिए यदि संघर्ष भी करना पड़े तो वे पीछे नहीं हटेंगे। प्रवक्ता संतोष वर्मा ने बताया कि जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर एम्स प्रोजेक्ट में कार्यरत कंपनी के अधिकारियों से वार्ता करेंगे। यदि वार्ता से बात नहीं बनती है तो आंदोलन का रास्ता मजबूरन अपनाना पड़ेगा। संतोष वर्मा ने बताया कि बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करने के लिए सदस्यता अभियान आरंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष स्वयं इस अभियान का संचालन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल के दिशानिर्देशानुसार बिलासपुर के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। वर्मा ने बताया अगले सप्ताह इस अभियान का शुभारंभ झंडूता विधानसभा क्षेत्र से शुरू किया जाएगा। इस बैठक में शहरी कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार टाडू, नप उपाध्यक्ष कमलेंद्र कश्यप, शहरी महिला कांग्रेस अध्यक्षा प्रीति भाटिया, पार्षद शालिनी, नवीन ठाकुर, महासचिव नईम मोहम्मद, पवन चंदेल व रणवीर सिंह सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।