तीन वर्षों से नहीं हुआ है कोई ऑडिट
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
ज़िला मंडी की बल्ह क्षेत्र मे स्थित श्री लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कालेज एवं हस्पताल जोकि वर्ष 2016-17 से प्रदेश सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है जिसमे 500 बेड का हस्पताल एवं MBBS ,Bsc नर्सिंग ,आदि की कक्षाएँ एव सुविधाएँ प्रदान की जा रही है वहां आज तक स्थानिक लेखा विभाग द्वारा ऑडिट नहीं किया गया है | प्रदेश की पहली मेडिकल यूनिवर्सिटी भी इसी स्थान में स्थापित होना निश्चित हुई है इसी के संदर्भ में प्रदेश इंटक नेता एव नेर चौक पार्षद रजनीश सोनी ने कड़ा संज्ञान लिया है और स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि नेर चौक मेडिकल कालेज में शीघ्र अति शीघ्र पिछले तीन वर्षों का ऑडिट करवाया जाए ।
उन्होंने कहा कि बहुत ही चिंताजनक और आश्चर्यजनक है कि प्रदेश के इतने बड़े स्तर के राजकीय स्वास्थ्य संस्थान में आज तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई भी ऑडिट नहीं करवाया है और इस बारे लेखा विभाग भी गम्भीर नहीं है तथा जिसके कारण बहुत सी अनियमिताएं, भ्रस्टाचार के मामले इस सरकारी संस्थान में उपज रहें हैं, उन्होंने बताया कि RTI से जानकारी प्राप्त हुई है कि मेडिकल संस्थान में आउटसोर्सिंग कम्पनियां एवं अन्य टेंडर नियमों एवं शर्तो में बहुत सी अनियमिताएं सामने आयीं हैं और नियमों को दरकिनार करते हुए बिलों का भुगतान किया गया है तथा इस मेडिकल मेडिकल संस्थान में लेखा विभाग द्वारा पिछले तीन वर्षों का ऑडिट किया जाना अत्यंत आवश्यक है और पार्षद रजनीश सोनी ने अतरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य से निवेदन किया है कि शीग्र अति शीग्र ऑडिट बारे लेखा विभाग को उचित दिशा निर्देश दिए जाए और नेर चौक मेडिकल कालेज में ऑडिट करवाया जाए ताकि संस्थान में पारदर्शता और गरिमा बनी रहे |