• Mon. Nov 25th, 2024

नर्वदा की हार्ट सर्जरी को पैसे की दरकार,आयुष्मान कार्ड बेकार

Byjanadmin

Jul 8, 2019

आईजीएमसी ने थमाया चार लाख का एस्टिमेट

बिन पैसे कैसे होगा सुंदरनगर की नर्वदा की हार्ट सर्जरी

आयुष्मान कार्ड में कवर नही दिल का ऑप्रेशन

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी पत्नी लाभ सिंह निवासी देरडू (कपाही) का परिवार बिन पैसे नर्वदा के हार्ट की सर्जरी नही करवा पा रहा है।सरकारी संस्थान आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलोजी विभाग द्वारा जांच उपरांत नर्वदा के ईलाज के लिए तीन लाख हजार रूपए का एस्टिमेट तैयार कर पैसे का इंतजाम करने को कहा है । हालाकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी है। लेकिन आईजीएमसी अनुसार इसके अंतर्गत हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नही मिल सकता। यह जानकारी देते हुए नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह ने बताया कि वह प्राइवेट संस्थान में छोटी सी नोकरी करता है जिससे घर की रोटी मुश्किल से चलती है और आयुष्मान कार्ड तो है लेकिन आईजीएमसी में इससे मुफ़्त ईलाज का कोई प्रावधान नही है । लाभ सिंह का कहना है कि वह स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से भी इस सन्दर्भ में मिल चुके है और मुख्यमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई है लेकिन उनकी पत्नी की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है जिसके चलते वह लोगो से मदद की भीख मांगने को मजबूर है।लाभ सिंह ने आम जन व सामाजिक संस्थाओ से अपील की है कि फौरी ईलाज के लिए उसकी मदद करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *