रविन्द्र कमल ने चन्द्रधर शर्मा गुलेरी पर शोध पत्र पढ़ा
मंच का संचालन वरिष्ठ लेखक सुरेन्द्र मिन्हास द्वारा किया गया
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भाषा एवं संस्कृति विभाग कार्यालय बिलासपुर द्वारा चन्द्रधर शर्मा गुलेरी जयन्ती ज़िला के दूरदराज क्षेत्र बच्छरेटू शिव मन्दिर में हर्षोउल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल द्वारा की गई जबकि क्षेत्र के समाजसेवी तिलक राज शर्मा तथा श्री भजन सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ लेखक सुरेन्द्र मिन्हास द्वारा किया गया। कार्यक्रम दो सत्रों में आयोजित किया गया । प्रथम सत्र में कवि सम्मेलन आयोजित किया जिसमें प्रकाश चन्द शर्मा द्वारा मां सरस्वती की बन्दना प्रस्तुत की गई। रविन्द्र कमल ने चन्द्रधर शर्मा गुलेरी पर शोध पत्र पढ़ा। विजय कुमारी सहगल ने ‘‘इक दिन तू इस यात्रा पर अकेला ही निकल जाएगा ‘‘। जसबन्त सिंह चन्देल ने नारी तू नारायणी शीर्षक से रचना प्रस्तुत की पंक्तियां थीं-‘‘ मैं नारी दुर्गा चण्डी हूं पर पुरूषों ने कैसे-2 खेल दिखाए ‘‘ । बीना बर्धन ने मच्छर शीर्षक से रचना पहाड़ी रचना प्रस्तुत कीं पंक्तियां थीं-‘‘ बडे बुरे हुन्दे मच्छर‘‘। प्रकाश चन्द शर्मा ने पहाड़ी गीत – भाखडे रा डैम चडेया श्री मातले सांन्जो पईयां विपदां प्रस्तुत किया। रविन्द्र कमल चन्देेल ने ‘ न लिखा अपने बारे मंे न कोई बखान किया शब्दों के कारीगर लिखते तो ऐसा कि साहित्य सम्राट बन बैठे कविता सुनाई । सुरेन्द्र मिन्हास ने अपने अन्दाज में गाकर सुनाया पंक्तियां थी- फुलक्या ओ डमरेया अज तू रजी -2 खाना, मुआ गटोलवा ओ खाई के कम्मां जो जाणा‘‘। समाज सेवी एवं पूर्व सैनिक भजन सिंह ने नारी का देश के विकास में योगदान को याद दिलाया तथा चिन्ता व्यक्त की कि आज नारी को उचित सम्मान देने की आवश्यकता है। दूसरे सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला मण्डल घरवासड़ा की महिलाओं ने श्रीमती बीना के नेतृत्व में लोक भजन की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। पंक्तियां थी- जसोदा रानी लाल तेरा हसके नी बोलदा चुप्प रैन्दा घुण्डी दिले दी ना खोलदा। कोसरियां महिला मण्डल ने पहाड़ी भजन ‘‘ असां रे आओ नी गणेश नो मनाईए असांरी होण मुरादां पूरीयां। महिला मण्डल बडगांव डोहक ने ‘‘ हाथ मे करण्डी फूलां नाल भरदी सतगुरू नो हार पनांवां- रो रो सुणावा बित्तियां। अन्त में ज़िला भाषा अधिकारी नीलम चन्देल ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की तथा विभागीय योजनाओं व गतिविधियों की जानकारी उपस्थित लोगांे को दी और महिला मण्डलों को विभाग के आयोजनों में तथा अपने लोक संस्कारों के प्रति जागरूक किया । समाज सेवी श्री तिलक राज शर्मा ने विभाग द्व़ारा उनके क्षेेत्र में कार्यक्रम आयाेिजत करने व कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद किया।