जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद शांता कुमार को किसी भी राज्य के गवर्नर की कुर्सी मिल सकती है । भाजपा के आंतरिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच जल्द चर्चा के बाद यह निर्णय होना है । पार्टी के वरिष्ठ नेता होने के नाते मोदी सरकार शांता कुमार को किसी राज्य में राज्यपाल का तोहफा दे सकती है । बताया गया है कि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पार्टी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र, उमा भारती और शांता कुमार का नाम केंद्रीय सरकार की विचारणीय लिस्ट में शामिल है जिन्हें राज्यपाल बनाया जा सकता है । संभावनाएं जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के बीच चर्चा के बाद अगले सप्ताह इन नामों की घोषणा हो सकती है । गौर रहे कि उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है जबकि गुजरात के राज्यपाल का कार्यकाल 16 जुलाई, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी का 24 जुलाई, त्रिपुरा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी का कार्यकाल 27 जुलाई को समाप्त हो रहा है ।