• Mon. Nov 25th, 2024

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम में समर्थकों संग किया प्रदर्शन

Byjanadmin

Jul 8, 2019

जब तक मंजूर योजनाओं पर काम शुरू नहीं तब तक आंदोलन जारी : पूर्व विधायक बंबर ठाकुर

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मल्यावर में रविवार को आयोजित जनमंच कार्यक्रम में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने समर्थकों के साथ जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता व समर्थकों ने पूर्व सरकार के समय मंजूर योजनाओं पर काम न होने पर आक्रोश व्यक्त करने के साथ ही राज्य की जयराम सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। बंबर ठाकुर ने बताया कि जब तक मंजूर योजनाओं पर काम शुरू नहीं होता है, तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। ठाकुर ने बताया कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय मल्यावर पंचायत व ननावां पंचायत के बलोह गांव को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए मपी खड्ड पर बांध बनाने के लिए 1.25 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे, लेकिन कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। इस दौरान एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जनमंच के मुख्यातिथि योजना बोर्ड के अध्यक्ष रमेश धवाला थे। ज्ञापन में कहा गया है कि कंदरौर में भाजपा कार्यकर्ता की शिकायत पर लुहणू कनैता सड़क को क्यों बंद किया गया। तलवाड़ा सड़क को क्यों बंद करवाया गया। छड़ोलजट्टां से मानर सड़क का कार्य क्यों रोका है, जबकि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय में इस सड़क के लिए एक लाख मंजूर है तथा वन विभाग की एनओसी भी मिल चुकी है। इसी प्रकार दयोली-अली खड्ड से बैरी-नालग तक पेयजल योजना का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने किया था और इस योजना के लिए एक करोड़ रुपए मंजूर किए थे। आज यह कार्य क्यों नहीं किया जा रहा है। ज्ञापन मंे कहा गया है कि कुहमवाड़ से ननावां-सलनू-जामला-बिलासपुर रूट पर बस क्यों नहीं चलाई गई, जबकि यह रूट पूर्व सकरार में मंजूर हुआ था। टिहर, अमरसिंहपुरा, गैण, पलसोला व सनोटी सड़कें जो कि खड्डों में तबदील हो गई हंै, उनको आज तक क्यों पक्का नहीं किया गया। बल्हचुराणी-गैहरा सड़क के किनारे 70 लाख की पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया है, जिसकी पट्टिका तोड़ दी गई। आखिरकार यह योजना क्यों शुरू नहीं की गई। इसी प्रकार गुजर बस्ती सड़क टिहरा, टिहरा पेयजल योजना का कार्य व टिहरा एचबी में मंजूर ट्रांसफार्मर क्यों नहीं लगाया गया। मंदिरघाट से कुहघट तक सड़क को पक्का करने का कार्य क्यों नहीं किया गया, जबकि इसके लिए धनराशि मंजूर है। इस मौके पर कुलदीप कुमार, धनीराम, अनिल कुमार, निर्मला देवी, बशीरदीन, रामलाल, बद्री देवी, कमला देवी, कृष्णलाल, देशराज शर्मा, बंशी लाल, बलवीर चंदेल, रमेश चंद, देशराज, रोशन लाल, शीला देवी, भगतराम, नरेश शर्मा, शक्ति चंद, नाइम मोहम्मद, प्रशांत, चमन और नीलम इत्यादि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *