10 हजार दी सहयोग राशि
ऑप्रेशन के लिए आईजीएमसी ने दिया है चार लाख का एस्टिमेट
आयुष्मान कार्ड में कवर नही दिल का ऑप्रेशन
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री के गृह जिला व सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली नर्वदा देवी पत्नी लाभ सिंह निवासी देरडू (कपाही) का परिवार बिन पैसे नर्वदा के हार्ट की सर्जरी नही करवा पा रहा है सबंधित मामला सामाजिक संस्था असहाय सेवा समिति के ध्यान में आने पर समिति ने गरीब परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। संस्था ने पहल करते हुए गम्भीर बीमारी से ग्रसित नर्वदा देवी के ईलाज के लिए उनके पति लाभ सिंह को दस हजार का चेक सौपा है।गौरतलब है कि सरकारी संस्थान आईजीएमसी शिमला के कार्डियोलोजी विभाग द्वारा जांच उपरांत नर्वदा के ईलाज के लिए तीन लाख 75 हजार रूपए का एस्टिमेट तैयार कर पैसे का इंतजाम करने को कहा है । हालाकि महिला मरीज के पास केंद्र सरकार की स्वास्थ्य स्कीम प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड भी था। लेकिन आईजीएमसी अनुसार इसके अंतर्गत हार्ट सर्जरी का कोई लाभ नही मिल सकता।वही नर्वदा देवी के पति लाभ सिंह जो की प्राइवेट संस्थान में छोटी सी नोकरी करते है जिससे घर की रोटी मुश्किल से चलती है। लाभ सिंह ने अपील की है कि उनकी पत्नी की तबीयत दिन प्रतिदिन बिगड़ रही है इसलिए फौरी ईलाज के लिए तुरन्त उनकी मदद करे।
आप भी करे सहयोग
Narmada Devi
Bank: The HP State Cooperative Bank Ltd
Branch: Sunderngar
A/c No 32510113944 Ifsc code is HPSC0000325