जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के नए अध्यक्ष और सदस्यों की तीन वर्ष के लिए नियुक्ति की है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिला हमीरपुर की वन्दना कुमारी को आयोग का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त सदस्यों में शिमला जिला की अरूणा चौहान, निरंजना कंवर, जिला कुल्लू के जिला के शैलेन्द्र बहल, जिला कांगड़ा की सपना बन्टा और जिला मण्डी की सुचित्रा ठाकुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष के लिए अथवा अध्यक्ष की 65 वर्ष की आयु एवं सदस्यों की 60 वर्ष की आयु तक नियुक्ति की गई है।