जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हाल ही में संम्पन लोकसभा चुनावों में आए अप्रत्याशित परिणामों के उपरांत हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता और हर स्तर के पार्टी पदाधिकारियों को साकरात्मकता तथा अनुशासन में रहते हुए मज़बूती के साथ पार्टी की विचारधारा को आमजन तक ले जाने का कार्य करना होगा, कार्यकर्ताओं तथा नेतओं के मध्य सांमजस्य बैठा कर 2022 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत के साथ सत्ता में बापसी करेगी,यह बात आज प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने प्रेस को जारी एक ब्यान में कही,उन्होंने कहा कि रजनी पाटिल ऐसी प्रथम प्रदेश प्रभारी रही जिन्होंने प्रभार ग्रहण करने के उपरांत प्रदेश के सभी नेतओं के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित करते हुए ज़मीनी स्तर पर पूरे प्रदेश में कार्य किया और लगातार प्रदेश में सक्रिय रहीं इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री आनन्द शर्मा,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर तथा प्रदेश कांग्रेस विधायक दल एवं विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित सभी नेतायों ने पूरी एकजुटता के साथ प्रदेश में पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्य किया। प्रेम कौशल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के परिणाम लगभग पूरे प्रदेश में एक जैसे हैं और इनको ध्यान में रखते हुए किसी नेता अथबा कार्यकर्ता के ऊपर किसी प्रकार का दोषारोपण या ऐसी परिस्थिति का निजी महत्वकांक्षा के लिये लाभ लेने का प्रयास करने की बजाए राहुल गांधी द्वारा अपने त्यागपत्र के उपरांत अपने पत्र में कही गयी बातों का अनुसरण करते हुए निजी महत्वकांक्षा का परित्याग कर पूरी ताकत के साथ सभी को मिलकर कार्य करना होगा नेतायों से लेकर कार्यकर्तायों तक सभी को आत्मचिंतन करते हुए सामुहिक ज़िम्मेदारी लेकर पार्टी को पुनः सत्ता में लाने के लिये सामूहिक प्रयास करने होंगे।