• Fri. Nov 22nd, 2024

बिलासपुर प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी घोषित

Byjanadmin

Jul 10, 2019

पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग से होगा कार्य : अजय कुमार उपाध्याय

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग से कार्य किया जाएगा। यह बात बिलासपुर प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार उपाध्याय ने प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब का अहम मुद्दा प्रेस भवन का निर्माण करना है जिसके लंबित पड़े कार्य में तीव्रता लाने के लिए व्यापक प्रयास किए जाएंगे ताकि प्रेस कर्मियों को एक उचित निर्धारित स्थल करवाया जा सके ।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रेस क्लब महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर की प्राचीन परंपराओं को संजोए रखने के लिए कार्य किए जाएंगे ताकि प्राचीन लोक संस्कृति का सम्बर्धन किया जा सके। जिले के लोक कलाकारों और साहित्यकारों से जुड़ी प्रतिभाओं को भी उचित मंच प्रदान करने का प्रयास किया जाएगा ।इसके पश्चात जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता खेम राज शर्मा ने बताया कि बिलासपुर के उपायुक्त इस प्रेस क्लब के चीफ पैटर्न होंगे। इसकेअलावा नवगठित कार्यकारिणी में राकेश शर्मा को संस्थापक बनाया गया है वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्विनी पंडित उपाध्यक्ष सतीश शर्मा व गीतांजली शर्मा होंगे महासचिव विजय कुमार को बनाया गया है। कोषाध्यक्ष विजय चंदेल से कोषाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सचिव अरुण चंदेल पीके शर्मा तथा संगठन सचिव शुभम राही व सनी पठानिया को बनाया गया है। इसके अलावा अंजना शुक्ला, अंजली शर्मा ,सीमा राव, अनीता, राजू सेन ,विजय भारद्वाज, अभिषेक सोनी ,सुभाष ठाकुर, अक्षय चंदेल, राजीव कश्यप, पंकज मिश्रा ,रजनीश महाजन ,विकास, सुरजीत, कश्मीर ठाकुर व विजय राज उपाध्याय को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है ।उन्होंने बताया कि सलाहकारों में अरुण डोगरा रीतू, बंशीधर शर्मा, रविंद्र शर्मा ,राजेश्वर ठाकुर ,संजय शर्मा व शक्ति उपाध्याय को लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *