जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर जिले के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पंचायत धौण कोठी के पांधा गांव में आईपीएच विभाग द्वारा निर्मित किए गए पेयजल टैंक की खस्ता हालत के कारण लोगों को पीने की पानी की कठिनाई हो रही है। पंचायत के प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस टैंक का मुआयना किया तो पाया कि पूरा पेयजल टैंक टूटी-फूटी अवस्था में पड़ा हुआ है और खुले टैंक में कई प्रकार के जीव जंतु मरे हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस टैंक से धौण कोठी पंचायत के गांव कोठी, रोपा, जमथल, ले नैहर, हरनोड़ा? कुणनु व पंजगाई गांव को पेयजल आपूर्ति की सप्लाई की जाती है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विभाग को कई बार बताया गया लेकिन विभाग की ओर से कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। पूरा जल प्रदूषित हो रहा है जिससे आंत्रशोथ फैलने का खतरा मंडरा रहा है ।उन्होंने बताया कि तीन साल पहले बना यह टैंक पूरी तरह से जर्जर हो गया है । जिसमें भारी मात्रा में रिसाव भी होता है । गर्मियों के लोगों को पीने के पानी की कठिनाई आ रही है । सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि विभाग की लापरवाही के चलते आम लोगों को मौत की दावत दी जा रही है । उन्होंने उपायुक्त से इस मामले में कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है।