अल्मोड़ा, । जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, अल्मोड़ा एवं राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ, अल्मोड़ा के सौजन्य से ‘‘वृहद आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर‘‘ का समापन आज राजकीय इण्टर कालेज, भिकियासैंण में हुआ। दो दिवसीय शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं जागरूकता, रक्तदान, नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के समापन में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आयुष विभाग द्वारा जिले में किये जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा विभाग के प्रस्तावित लक्ष्यों को पूरा करने में पूर्ण सहयोग देने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि आज लोगो द्वारा आयुर्वेद पर विश्वास किया जा रहा है यह आयुर्वेद के लिए अच्छी बात है। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाय जिससे लोगो को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 13 वेलनेस सैन्टर बनाये जाने है जिसके लिए धनराशि का आवंटन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी माह में जनपद में वेलनेस समिट का आयोजन किया जाना है जिसमें मा0 मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 कृष्ण सिंह नपलच्याल ने आयुष वैलनेस समिट के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के नोडल संचालक उपजिलाधिकारी भिकियासैंण राहुल साह, ने भविष्य में भी ऐसे शिविर लगाने में पूर्ण सहयोग देने का अश्वासन दिया। शिविर में कोटा, राजस्थान से आये डा0 अमित सौनी ने आयुर्वेदिक यूरोथेरेपी के माध्यम से स्थाटिका, कटिशूल, मन्चास्तम्भ आदि रोगों से पीड़ित रोगियों को तुरन्त स्वास्थ्य लाभ दिया।चिकित्सा शिविर में आयुर्वेदिक चिकित्सा, पंचकर्म, अग्निकर्म, क्षारकर्म, मर्म चिकित्सा, योग चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, जलौका कर्म के माध्यम से 1000 से अधिक रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि वितरित की गयी। शिविर में 100 से अधिक युवाओं ने रक्तदान भी किया। बाबा हैड़ाखान सोसायटी चिलियानौला द्वारा कई व्यक्तियों का नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में 300 से अधिक रोगियों का रक्त परीक्षण किया गया। शिविर में डा0 अजीत तिवारी, डा0 वीरेन्द्र सिंह रौतेला, डा0 जितेन्द्र पपनोई, डा0 शैलेन्द्र डांगर, डा0 आनन्द सिंह गुसाई, डा0 विवेक चैहान, डा0 श्यामचरण गंगवार, डा0 हर्ष कुमार मदान, डा0 मुकेश गुप्ता, डा0 शोभा सनवाल, डा0 सोमा रानी डा0 अमनदीप, डा0 संदीप गुप्ता, आनन्द प्रकाश, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर में के0के0 हिमालयन हर्बल लैब, भिकियासैंण, एमिल फार्मास्टिकल, आयुर्वेदिक दवा फैक्ट्री, मोहान द्वारा निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधि प्रदान की गयी।