हरिद्वार, । रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी समिति व्यवसाय (सुरक्षा तथा फेरी व्यवसाय विनिमयन नियमावली) को क्रियान्वयन करने की उद्देश्य की पूर्ति के लिए दूसरे चरण के क्रम में सेक्टर 2 बैरियल से भगत सिंह चैक तक 200 की संख्या में रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किये जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन द्वारा दूसरे चरण के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के पंजीकरण के लिए कैम्प शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया नगर निगम प्रशासन व रेडी पटरी के लघु व्यापारियों के संगठनों के समन्वयक स्थापित कर पूर्व अप्रैल 2019 के लगभग 550 रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को वेंडिंग जॉन में स्थापित किये जाने को लेकर दृतया चरण में नगरीय फेरी नीति नियमावली के क्रियान्वयन की विधि को पारदर्शिता के साथ अपनाया जा रहा है। पूर्व के प्रस्तावित नगर निगम क्षेत्र में अभी 15 वेंडिंग जॉन है जिनमे पंजीकरण व बायोमेट्रिक सर्वे के मिलान के उपरांत सभी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को समाहित किये जाने को लेकर नियम अनुसार नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा सभी वेंडिंग जॉनो में पार्किंग की व्यवस्था पर वरिता व चिन्हित स्थल के संबंध में पी.डब्लू.डी, सिंचाई विभाग, रुड़की विकास प्राधिकरण के संयुक्त टीम द्वारा आगे के क्रम में कार्रवाई के साथ फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित किया जाएगा। सेक्टर 2 बैरियल पर रेडी पटरी लघु व्यापारियों के पंजीकरण शिविर में वेंडिंग जॉन प्रभारी राजेन्द्र घागड, सुधीर मिश्रा, सचिन कुमार, बलराम। नगर निगम अधिकारी, कर्मचारियों का सहयोग करते लघु व्यापारियों में यामीन अंसार, अमरजीत सिंह, कमल सचदेवा, तस्लीम अहमद, रवि अरोड़ा, मुकेश सैनी, आलम अंसारी, मुकेश कश्यप, नरेश यादव, मुकेश कुमार, भूपेंद्र राजपूत, विमल फूल सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्ट्रीट वेंडर्स को वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किये जाने के दूसरे चरण का पंजीकरण हुआ शुरू
![](https://www.janwaqtalive.com/wp-content/uploads/h-3-2.jpg)