• Sun. Nov 24th, 2024

अब घर की रसोई में मौजूद दूध से होगी वैक्सिंग, ऐसे करें इस्तेमाल

Bynewsadmin

Mar 2, 2020


ब्यूटी पार्लर जाने के अलावा महिलाएं और कुछ पुरुष भी घर पर वैक्सिंग की मदद से चेहरे और बॉडी के अनचाहे बालों को हटाते हैं. बाल हटाने के कई तरीके जैसे शेविंग, हेयर रिमूवल क्रीम, हॉट एंड कोल्ड वैक्सिंग मौजूद हैं लेकिन हर तरीके के अपने कुछ फायदे और नुकसान हैं. इसके अलावा इन उपायों के इस्तेमाल से कई बार स्किन का कलर भी डार्क हो जाता है या फिर त्वचा पर किसी तरह का इंफेक्शन हो जाता है. इसलिए लोग ऐसे उपायों की तलाश में रहते हैं जो पूरी तरह से नैचुरल हो.
अगर आप भी ऐसे ही उपाय की तलाश में हैं तो आप घर की रसोई में रखे इस एक सामान का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. ये जरूरत का एक सामान दूध है. जी हैं अब दूध की मदद से आप अनचाहे बालों के शरीर से हटा सकते हैं. आप घर पर मिल्क वैक्स ट्राई कर सकते हैं. जी हां मिल्क वैक्स बालों को हटाने का नैचुरल तरीका है. इसका त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
अब आपको दर्दनाक वैक्सिंग के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है. इसकी बजाय आप बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के इस नैचुरल तरीके को ट्राई कर सकते हैं. इसके अलावा यह आपकी स्किन को ग्लो भी देता है. आइए जानते हैं मिल्क वैक्स को कैसे अप्लाई करें.
मिल्क वैक्स बनाने के लिए सामग्री
बेकिंग सोडा- आधा चम्मच
फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर- २ टेबलस्पूनखीरे का रस-१ बड़ा चम्मच
दूध- २ बड़े चम्मच
मिल्क वैक्स बनाने का तरीका
बेकिंग सोडा, फ्रूट फ्लेवर्ड जिलेटिन पाउडर, खीरे का रस और दूध को एक बॉउल में मिलाएं. अब इस बॉउल को ११ मिनट के लिए माइक्रोवेव में गर्म करें. इसके बाद इसे अपनी त्वचा पर ब्रश से लगाएं. एक बार जब यह ड्राई हो जाए तो इसे पील करके हटा लें. इससे आपके बालों के साथ-साथ डेड स्किन भी निकल जाएगी.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *