विकासनगर। कालसी तहसील प्रशासन ने अमलावा नदी साहिया में गंदगी डालने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। अधिकारियों ने गंदगी डालने वालों के नाम चयनित कर इसकी सूची एसडीएम कालसी को भेज दी है। ताकि इन सभी खिलापफ कार्यवाही की जा सके। सोमवार को तहसील प्रशासन की एक टीम सहिया उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा कनबुवा, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, समाल्टा उपनिरीक्षक सुखदेव जिनाटा की टीम ने साहिया अमलावा नदी में डाली जा रही गंदगी का निरीक्षण किया। नदी में गंदगी पफैलाने वाले 15 से 20 होटलों व मछली बेचने वालों आदि की सूची तैयार की। अब तहसील प्रशासन यह सूची एसडीएम कालसी को सौंपगा। ताकि इन सभी के खिलापफ कार्यवाही की जा सके। बताते चले आमलावा नदी का पानी आगे छानियो के लोग पीने के लिए उपयोग करते हैं। लेकिन पानी में गंदगी बहने पर लोग इस नदी का पानी उपयोग करने से कतराने लगे हैं और पीने के पानी के लिए लोगों को कापफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पूर्व में भी तहसील प्रशासन ने गंदगी पफैलाने वालों की सूची बनाई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही की जा सकी। जिसके चलते लोग अमलावा नदी में बेध्ड़क कूड़ा करकट पफैंकने लगे। सोमवार को भी तहसील की टीम ने गंदगी डालने वालों के नाम चयनित किए और इसकी सूची कालसी एसडीएम को भेजी जाएगी। गंदगी पफैलाने वाले लोगो पर कार्यवाही होगी जिससे भविष्य में कोई नदी में गंदगी ना डाले।