देहरादून, । उत्तराखंड सरकार और संपर्क फाउंडेशन ने अपने आपसी सहयोग को और मजबूत करने का निर्णय लिया है ताकि संपर्क स्मार्टशाला के गणित और अंग्रेजी कार्यक्रम को राज्य भर के 16,000 से भी अधिक प्राथमिक सरकारी स्कूलों में सुचारु रुप तथा प्रभावी तरीके से क्रियान्वित किया जा सके। यह कार्यक्रम सरकारी प्राथमिक स्कूलों में पढ़ रहे 6 लाख से भी ज्यादा बच्चों की सीखने की क्षमता को विकसित करने और सीखने के बेहतर परिणाम प्राप्त करने मे सहायक होगा।
संपर्क फाउंडेशन ने शिक्षकों के लिए भारत के सबसे बड़े डिजीटल शिक्षण और विकास मंच “बैठक” को भी लांच किया। “बैठक” नये संपर्क स्मार्टशाला एप का हिस्सा होगा जो देश के 2,00,000 शिक्षकों को एक साथ लेकर आएगा। यह उन्हें कक्षा के नवाचारों, शिक्षण उपकरण और तकनीकों के साथ-साथ उन तरीकों को साझा करने में सक्षम करेगा, जो वे बच्चों के बीच सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए उपयोग करते हैं। उत्तराखंड में, 28,000 से अधिक शिक्षक अपने ज्ञान को अपडेट (बढ़ाने) करने के लिए इस ऐप का उपयोग करेंगे। शिक्षा की इस नयी सृजनात्मक पद्ति का लक्ष्य बच्चों में सीखने की क्षमता की कमी को दूर करके गणित और अंग्रेजी जैसे जटिल विषयों को सरलता से समझाना और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाना है। सम्पर्क फाउंडेशन के लर्निंग प्लेटफार्म “बैठक” को लांच करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि, मैं विनीत नायर को राज्य में उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हम राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं, और ऐसा करने के लिए हमारी तरफ हर संभव सहायता प्रदान की जायेगी। अरविन्द पांडेय, माननीय शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड, ने कहा आभारी हैं कि हमारे राज्य के पास नवाचारों को लागू करने का अवसर है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम सुनिश्चित करे कि यह नवाचार प्रभावी और सफल रहे।”