हरिद्वार उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है और विकास के तीन साल बातें कम काम ज्यादा के शीर्षक और नारे के साथ सरकार जनता के बीच आज के दिन सरकार अपनी उपलब्धियां गिना रही है। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने सरकार द्वारा जारी 3 साल की विकास पुस्तिका को भी प्रेस के माध्यम से हरिद्वार की जनता को विमोचित किया
भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 1 सप्ताह के भीतर ही एन एच -74 घोटाले की जांच बिठाई गई जिसमें कई आईएएस अफसरों तक को जेल भेजा गया और पैसा तक वापस हुआ इस सरकार में भ्रष्टाचार पर पूर्ण प्रहार हुआ है और चतुर्थ तल जनता के लिए पूर्ण रूप से खुला हुआ है। पूर्व की कांग्रेस की सरकारों में ट्रांसफर और पोस्टिंग एक व्यापार बन चुका था और मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के रिश्तेदार खुलेआम दलाली करते थे लेकिन ऐसे कृत्यों और दलालो पर पूर्णतः विराम लगा है और इन 3 सालों में सरकार और उसके किसी भी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। गैरसेंड़ को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करके सरकार ने अपना चुनावी वादा पूरा किया है। अटल आयुष्मान योजना में परिवर्तन करते हुए उसमें राज्य के सभी कर्मचारियों को भी सम्मिलित कर लिया गया है। ऑल वेदर रोड, चार धाम रेल परियोजना और राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्य प्रदेश में जबरदस्त प्रगति पर चल रहे हैं। प्रदेश में 2018 में हुई पहली बार इन्वेस्टर समिट में हजारों करोड़ रुपए के एमओयू साइन हुए और उद्योगपतियों ने राज्य में निवेश किया है हरिद्वार में रिंगरोड और पीआरटी की डीपीआर बनाने का काम दिल्लीमेट्रो के माध्यम से तेजी से चल रहा है हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए भारत सरकार द्वारा पैसा स्वीकृत किया जा चुका है। देश के प्रमुख शहरों के लिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी पिछले 3 सालों में काफी बढ़ी है और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का दर्जा भी भाजपा सरकार ने दिया है ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग का गठन राज्य में हुआ है उसके लिए बजट का प्रावधान भी राज्य सरकार ने किया है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर हरिद्वार में कुंभ के कार्य बहुत तेजी से चल रहे हैं भूमिगत बिजली की लाइन, गैस की पाइप लाइन जैसे काम भी तेजी से चल रहे हैं। प्रदेश का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप हरिद्वार में चालू हो चुका है चंद्राचार्य चैक जलभराव निराकरण का काम भी तेजी से चल रहा है। इस आधार पर भारतीय जनता पार्टी यह कह सकती है कि त्रिवेंद्र सरकार के 3 साल कांग्रेस की 10 साल की सरकार पर भारी है आज कांग्रेस के नेताओं के पास कोई मुद्दा नहीं है और वे भाजपा पर झूठे आरोप लगाकर भाजपा के विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं और यही कारण है कि आज विरोध कर रहे हैं। पत्रकार वार्ता में भाजपा मध्य द्वार मंडल अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, मंडल महामंत्री तरुण भैया, अनिमेष कुमार, पुष्पराज कुशवाहा, शिवम बंधु गुप्ता, भाजयुमो जिला मंत्री प्रदीप त्यागी आदि उपस्थित रहे।