• Sun. Nov 24th, 2024

राजस्थान में इटली के संक्रमित व्यक्ति की मौत

Bynewsadmin

Mar 20, 2020

नईदिल्ली,)। कोरोना वायरस के चलते भारत में पांचवीं मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इटली के एक शख्स ने राजस्थान के जयपुर में दम तोड़ा है। राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमित आज पहली मौत हुई है। संक्रमित व्यक्ति इटली का रहने वाला था जिसे सवाई मानसिंह अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। बता दें कि अब तक दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक मौत का मामला सामने आ चुका है।
देश में अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 200 से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार सुबह बताया था कि देश में कोरोना के 195 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 163 मरीज भारतीय हैं जबकि 32 विदेशी नागरिक हैं। इसके कारण देश भर में पांच लोगों की मौत हो गयी है और 20 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना के 3 और नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना के 52 मरीज हो गए हैं और इसी के साथ यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के चार नए केस सामने आए हैं। इनमें से तीन लोग एक इस वायरस से संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए थे, जबकि, चौथा शख्स हाल ही में सऊदी अरब की यात्रा से लौटा था।
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए गुरुवार को देश के नाम संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की अपील की है। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वह रविवार को सुबह 7 से रात के 9 बजे तक घर से बाहर न निकलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *