• Sun. Dec 14th, 2025

एफआरआई परिसर में सिलेण्डर भरवाने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़

ByJanwaqta Live

Mar 21, 2020
देहरादून। एफआरआई परिसर को लाॅकडाउन करने के दूसरे दिन आज लोगों की खासी संख्या में भीड़ सिलेण्डर भरवाने के लिए लाइनों में खड़ी नजर आयी। प्रशासन द्वारा एफआरआई परिसर में लाॅकडाउन का निर्णय तीन प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि के बाद लिया गया था।
एफआरआई स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के तीन प्रशिक्षु अधिकारियों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद प्रशासन में हड़कंप फैल गया था। जिसके बाद बीते रोज जिला प्रशासन द्वारा निर्णय लिया गया कि एफआरआई परिसर को लाकडाउन किया जाये। यूं तो परिसर में बाहर से आने वालों का प्रवेश पहले ही बंद कर दिया गया था। लाकडाउन के बाद लोगों को परिसर से बाहर जाने पर भी रोक लगा दी गयी है साथ ही परिसर को सेनिटाइज करने का भी काम शुरू हो चुका है।
इस अफरा तफरी के माहौल में आज सुबह से ही परिसर में रहने वाले लोंगो की भीड़ गेट पर गैस सिलेण्डर भरवाने के लिए नजर आयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *