हरिद्वार। कोरोना वायरस की चुनौतियों के खिलाफ संघर्ष के बीच रविवार को हरिद्वार की सड़के वीरान पड़ी रही और मार्किट सुने पड़े रहे। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आग्रह करते हुए लोगो ने श्जनता कर्फ्यू श्का पालन किया और शाम 5 बजे अपने-अपने घरो में रहते हुए ताली, थाली, घण्टी और शंख बजाकर कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी से पीड़ित नागरिको का इलाज कर रहे व कोरोना जैसी महामारी जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महामारी घोषित किया जा चुका है ऐसी विपरीत परिस्थिति में अपनी जान की परवाह ना करते हुए मानव धर्म निभाने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, सफाई कर्मी अन्य जन सेवको का आभार जताया।
वही प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी प्रधानमन्त्री का अनुपालन करते हुए अपने परिवार सहित थाली बजाते हुए स्वागत किया। प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जहा पूरा देश श्जनता कर्फ्यू श् को लेकर कमर कासी थी वही उत्तराखंड के लोगो ने भी इसमें अपनी भागीदारी कर सहयोग किया। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में देश के सभी व्यापारी, किसान, मजदूर, कर्मचारी, आम नागरिकों व युवा-युवतियों ने बढ़- चढ़कर जनता कर्फ्यू को सफल बनाया है इससे यह प्रतीत होता है कि भारतीय नागरिक हर जंग से चाहे वो स्वास्थ्य की जंग हो या स्वच्छता की हो चाहे देश की सुरक्षा की हो उसमे देश ने हमेशा अपनी एकजुटता का परिचय दिया है। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भारत सरकार द्वारा कोरोना जैसी लाइलाज बीमारी के लिए जो कड़े कदम उठाए गए है उसका पालन सभी को एकजुटता के साथ करना है। जनता कर्फ्यू के समर्थन में थाली बजाकर, ताली बजाकर, घण्टी बजाकर, शंख बजाकर उत्साह वर्धन करते वंदना चोपड़ा, कुमारी मानसी चोपड़ा, आकांक्षा, जानवी, राशि, सुरभि सम्मलित रहे।