हरिद्वार। आज पूरा विश्व में कोरोना वायरस के दहशत में जी रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर देश भर के लोग अपने-अपने घरों में ही हैं। जिससे कोरोना वायरस के फैलने से रोका जा सके और इस महामारी से भारतीयों को निकाल सकें। इस बीच आज से प्रारंभ हुए चैत्र नवरात्रि साधना में जुटे करोड़ों गायत्री साधक कोरोना के प्रकोप को कम करने उद्देश्य से एक विशेष आध्यात्मिक अनुष्ठान प्रारंभ किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या के निर्देशन में देश-विदेश के गायत्री साधक अपने-अपने घरों में ही जप-तप जुटे हैं।
गायत्री साधकों को दिये अपने वीडियो संदेश में अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डॉ पण्ड्या ने कहा कि चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन शैलपुत्री का पूजन किया जाता है। इन्होंने सदैव दूसरों के हित के लिए कार्य किया है। उनका जप, तप भी परपीड़ा को दूर करने के लिए होता था। उनके इन्हीं गुणों का आत्मसात करने का यह पावन अवसर है। युवा उत्प्रेरक डॉ. पण्ड्या ने विभिन्न उदाहरणों, कथानकों के माध्यम से साधकों का मार्गदर्शन किया। डॉ. पण्ड्या ने कहा कि नवरात्र साधना शक्ति अर्जन का महापर्व है। यह समय साधना हेतु असामान्य और असाधारण है। चूँकि इन दिनों घर के बाहर के सभी कार्य प्रायः बंद ही हैं और हम सभी कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार व स्थानीय प्रशासन के गाइड लाइन्स का फालो करते हुए घर में ही हैं, तो ऐसे समय में साधना महत्त्व अत्यधिक हो जाता है। उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब नवरात्र में शांतिकुंज की गतिविधियों पर विराम सा लग गया है। इस दौरान सभी साधक अपने संकल्पित अनुष्ठान के अतिरिक्त कुछ विशेष जप करें। जिससे उत्सर्जित शक्ति इस महामारी के बचाव में जुटे लोगों में साहस का संचार कर सके। साथ ही उन्होंने देश-विदेश के गायत्री साधकों से भी इस आध्यात्मिक अनुष्ठान में सहभागिता के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति के मद्देनजर आज विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित पूरा विश्व भारत की ओर आशा भरी निगाह से देख रहा है कि भारत इस महामारी के बचाव हेतु आवश्यक मार्गदर्शन करें। इससे पूर्व शांतिकुंज में पीए सिस्टम तथा शांतिकुंज के बाहर निवासरत कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के माध्यम से नवरात्र साधना के लिए संकल्पित कराया गया। यहाँ बताते चलें कि शांतिकुंज में सामूहिक रूप से चलने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित है। देश-विदेश के करोड़ों साधकों के आग्रह पर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. पण्ड्या जी वीडियो संदेश के माध्यम से मार्गदर्शन कर रहे हैं। साधना से संबंधित अलग-अलग विषयों पर उनका संदेश नित्य प्रति सायं 6रू15 बजे से ‘शांतिकुंज वीडियो गायत्री परिवार चैनल’ पर प्रसारित किया जायेगा।