• Sun. Nov 24th, 2024

लॉकडाउन के कारण साई में भी तीन मई तक नहीं चलेंगे ट्रेनिंग सेंटर

Bynewsadmin

Apr 14, 2020

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के देश भर के सभी ट्रेनिंग कैंप तीन मई तक स्थगित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद यह फैसला किया गया।
साई सूत्रों ने प्रधानमंत्री के राष्ट्र के नाम संबोधन के बाद मंगलवार को कहा, ‘लॉकडाउन के कारण साई के सभी कैंप 14 अप्रैल तक स्थगित किए गए थे। हम 14 अप्रैल के बाद आगे के बारे में फैसला करने पर विचार कर रहे थे लेकिन अब जबकि लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है तो शिविर भी तीन मई तक स्थगित रहेंगे।’
भाला फेंक के स्टार ऐथलीट नीरज चोपड़ा जैसे खिलाडिय़ों को हालांकि साई हॉस्टलों में रहने की अनुमति दी जाएगी। चोपड़ा पिछले महीने तुर्की से लौटने के बाद एनआईएस पटियाला में हैं।
सूत्रों ने कहा, ‘जो खिलाड़ी साई बेंगलुरू और पटियाला में हैं, वे पहले की तरह वहीं रहेंगे।’ चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण भारत में 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *