• Sun. Nov 24th, 2024

 एसपी को तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देश

Bynewsadmin

Apr 16, 2020

मुंगेली:देश एवं प्रदेश में कोरोना वायरस की महामारी की रोकथाम के लिए इन दिनों मदिरा की दुकानों एवं बार, होटल आदि लॉक डाउन के चलते बंद है। शराब दुकानों के बंद होने का लाभ उठाते हुए मदिरा प्रेमियों के शौक को पूरा करने के लिए अवैध शराब की तस्करी का कारोबार जोर-शोर से चल रहा है। मुंगेली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डिंडौरी जिला मध्यप्रदेश से बोलेरो में 53 लीटर अंग्रेजी शराब ला रहे तस्करों को लापरवाहीपूर्वक छोडऩे का दोष सिद्ध होने पर डीजीपी डीएम अवस्थी ने शराब तस्करी में शामिल तीन सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं। मुंगेली पुलिस द्वारा डिंडौरी से लायी जा रही अवैध शराब से भरी बोलेरो को जब्त किया गया है। जिसमें से 53 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई। शराब तस्करी की इस घटना में 2 आरोपियों के अलावा तीन सिपाही पवन गंधर्व, लोकेश राजपूत और राजेन्द्र कुमार यादव भी शामिल पाए गए। डीजीपी ष्ठरू अवस्थी ने एसपी मुंगेली को तीनों आरोपी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित, साथ ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *