• Sun. Nov 24th, 2024

श्रीलंका ने दिया आईपीएल आयोजित करने का प्रस्ताव

Bynewsadmin

Apr 17, 2020

कोलंबो: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आधिकारिक रूप से अगली सूचना तक टाल दिया गया है। गुरुवार को कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह फैसला किया। बोर्ड अब इस धनाढ्य टी20 टूर्नमेंट के लिए कोई सेफ विंडो तलाश रहा है।
आठ टीमों की इस लीग का आयोजन पहले 29 मार्च से होना था जिसे पहले 15 अप्रैल और फिर अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया।
भारत में संपूर्ण लॉकडाउन तीन मई तक चलेगा। इस दौरान यात्रा पर प्रतिबंध जारी रहेगा। ऐसे में इस लीग को टालने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं था।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर बताया कि स्वास्थ्य चिंताओं को देखते हुए आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने अगले नोटिस तक 2020 सीजन को टालने का फैसला किया है।
इस बीच श्रीलंका क्रिकेट ने भी इस टूर्नमेंट की मेजबानी करने की पेशकश की है।
श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष शमी सिल्वा ने कहा, ऐसा लगता है कि श्रीलंका में भारत से पहले कोरोना वायरस समाप्त हो जाएगा। अगर ऐसा है तो हम इस टूर्नमेंट को अपने यहां आयोजित कर सकते हैं। हम जल्द ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में लिखेंगे।
भारतीय मीडिया में इस तरह की चर्चा है कि इस लीग का आयोजन सितंबर-अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप से पहले करवाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *