• Sun. Nov 24th, 2024

लडक़ों के पतले होने में क्या बुराई है: दृष्टि धामी

Bynewsadmin

Apr 22, 2020

टीवी की मधुबाला दृष्टि धामी ने बॉडी शेमिंग करने वालों को आड़े हाथों लिया है। दृष्टि ने कहा कि उन्हें बॉडी शेमिंग करने की बात समझ नहीं आती। ऐसा करने के पीछे क्या कॉन्सेप्ट है, यह समझ से परे है। दृष्टि ने कहा कि लोग और समाज पतले लोगों का मजाक क्यों बनाते हैं। आखिर पतले होने में क्या हर्ज है। दृष्टि की दोस्त सनाया ईरानी को हाल ही बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा था। वह कहती हैं, मुझे समाज के इस रवैये से नफरत है। जब आप किसी लडक़ी को देखते हैं, जो पतली है तो आप कुछ नहीं कहते। लेकिन जब कोई लडक़ा पतला होता है तो लोग फौरन कह देते हैं- इतना पतला हो गया? दृष्टि कहती हैं कि अक्सर बॉडी शेमिंग करने वाले लोग वो होते हैं, जो खुद अस्वस्थ होते हैं। वह बताती हैं, ऐसे में जब कोई बॉडी शेमिंग करने की कोशिश करे तो पहले से उसका जवाब सोचकर रखिए। ताकि अगला चाहकर भी कुछ नहीं कह सके। दृष्टि ने आगे बताया, मेरे बहुत से दोस्त पहले नीरज को बताते थे कि वो पतले हो गए हैं, लेकिन मैं बातचीत में यह कहते हुए बाजी मार लेती थी कि ये एक हेल्दी वेट लॉस है। डायटिंग को लेकर भी दृष्टि धामी की अपनी अलग राय है। वह कहती हैं, मैं कोई डायट फॉलो नहीं करती हूं। मैं जानती हूं कि मैं कोशिश करूंगी तो भी ये सिर्फ दो दिन ही चलेगा। मैं घर का खाना खाती हूं और मुझे लगता है यह काफी है। दृष्टि अपनी फिटनेस को लेकर बहुत सक्रिय रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वर्कआउट वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। दृष्टि धामी को मधुबाला और गीत जैसे सीरियल्स से पहचान मिली। साल 2013 में उन्होंने रियलिटी शो झलक दिखला जा में भी हिस्सा लिया था। टीवी की दुनिया में दृष्टि की टॉप की ऐक्ट्रेसेस में शुमार है। मुंबई के एक गुजराती परिवार में 10 जनवरी 1985 को पैदा हुई दृष्टि ने मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है। कॉलेज से डिग्री लेने के बाद दृष्टि ने एक डांस इंस्ट्रक्टर के तौर पर करियर शुरू किया। हालांकि, इसके बाद वह मॉडलिंग और फिर टीवी की दुनिया में आ गईं। साल 2015 में दृष्टि ने बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी की। ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले दृटि सैंया दिल में आना रे जैसे पॉप्युलर म्यूजिक वीडियो में नजर आईं। उन्होंने पंजाबी गानों के कई म्यूजिक वीडियोज में भी काम किया। साल 2012 से 2014 तक दृष्टि ने मधुबाला- एक इश्क एक जुनून में लीड रोल प्ले किया। इसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुडक़र नहीं देखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *