बॉलीवुड के माचो मैन जॉन अब्राहम ने एक कविता के जरिये कोरोना वारियर्स को शुक्रिया कहा है।
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच सभी अपने अंदाज में लोगों को जागरूक करने और संक्रमण से बचाने में जूझ रहे कोरोना वॉरियर्स को सलाम कर रहे हैं। बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने भी एक कविता सुनाई है जिसमें उन्होंने कोरोना वारियर्स को सलाम किया है। इस कविता का शीर्षक ‘हौसला है फिर भी दिलों में, क्योंकि मेरा भारत महान है’ है। यह कविता मिलाप जावेरी ने लिखी है।
जॉन अब्राहम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इमोशनल जॉन अब्राहम एक कविता पढ़ रहे हैं। इस कविता में वे फ्रंटलाइन वर्कर्स, पुलिस और कोरोना वायरस क्राइसेस से लडऩे में मदद करने वाले अन्य सभी लोगों का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
वीडियो में जॉन अब्राहम ने कहा , सडक़े हैं लावारिस, घर पर बैठा इन्सान है। जहां खेलते थे सब बच्चे अब खाली वो मैदान है। मंदिर और मस्जिद है बंद खुली राशन की दूकान है। हौसला फिर दिलों में क्योंकि मेरा भारत महान है।