अगर आप भी अपनी शादी के बाद पहली होली के रंगों में सराबोर (पूरी तरह से भीगा हुआ) होने की योजना बना रही हैं, तो मोहतरमा आप अपनी तैयारी अभी से कर लें। जी हां, होली को आने में महज अब चार से पांच दिनों का ही समय बचा हुआ है और ऐसे में हम सभी होली को लेकर बेहद उत्साहित हैं। हमें यकीन है कि आप में से कई लोगों ने होली के कपड़े और होली पार्टी से जुड़ी हुईं कई चीजों को तैयार कर लिया होगा। लेकिन इसके बाद भी बहुत से लोगों ने अपने फुटवियर पर ध्यान नहीं दिया होगा। रंगों के इस त्योहार में मैदान पर दौडऩे से लेकर होली की ताल तक आपकी फ्लैट्स बहुत महत्वपूर्ण हैं। यदि आपने अभी तक अपनी होली के लिए फुटवियर पर ध्यान नहीं दिया तो कोई बात नहीं बात नहीं। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे फुटवियर के बारे में जो रंगों के त्योहार पर तो आपका साथ देंगे ही बल्कि उसके बाद समर सीजन को भी हिट बना देंगे।
स्टड स्ट्रैप फ्लैट्स
बीते कुछ दिनों में स्टड स्ट्रैप फ्लैट्स का फैशन बहुत तेजी से बढ़ा है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि सूट हो या साड़ी या फिर कोई वेस्टर्न ऑउटफिट ये फ्लैट्स सभी के साथ मेल खाती हैं। देखने में काफी भारी दिखाई देने वाली ये फ्लैट्स असल में बहुत हल्की होती है। ऊपरी तरफ से उभरी होने के कारण इनका वजन दूर से काफी ज्यादा दिखाई देता है, लेकिन पहनने में ये काफी आरामदायक होती है। ऐसे में आप भी अपनी जूते-चप्पलों की जोड़ी में एक स्थान इन फ्लैट्स का भी बना दें।
कोल्हापुरी चप्पलें
कोल्हापुरी चप्पलों का फैशन बहुत पुराना है। कोल्हापुरी चप्पल असल में चमड़े से बनी एक विशेष प्रकार की चप्पलें होतीं है। ये वानस्पतिक रंगों का प्रयोग करके हाथ द्वारा बनायी जाती हैं। इसकी उत्पत्ति कोल्हापुर (महाराष्ट्र प्रान्त का एक शहर) से हुई थी। इन चपल्लों की सबसे खास बात ये है कि ये आपके ट्रेडिशनल ऑउटफिट के साथ बहुत जजती है। ऐसे में अगर होली के दिन सूट या सदी पहनने का मन बना रहीं हैं तो कोल्हापुरी चप्पल को अपनी लिस्ट में रख सकती हैं।
स्वीट सितंबर फ्लैट्स
स्वीट सितंबर फ्लैट्स ने कुछ दिनों पहले ही फैशन वर्ल्ड में दस्तक दी है। अपने शिफॉन या लेस की रिबन को लेकर स्टाइलिश लुक में मार्किट में उतरने वाले इन फ्लैट्स का आजकल बहुत बोलबाला है। एंकल लेंथ प्लाजो सूट हो या फिर डंगरी या आप पहन रही हैं बॉयफ्रेंड जीन्स तो फ्लैट्स हर लिहाज से आपके लायक हैं। ऐसे में अगर आप भी होली वाले दिन अपने दोस्तों से मिलने का प्लान बना रही हैं तो आप इन फ्लैट्स को पहनकर सबकी वाहवाही लूट सकती हैं।
कॉफी विद मी फ्लैट्स
पूरी सर्दियों भर हेवी-हेवी बूट्स पहनते हुए हमें एक ऐसी आदत पड़ जाती है जब हम फ्लैट्स पहने में एकदम से कम्फर्टेबल महसूस नहीं कर पाते, तो ऐसे दर्शकों को निराश होने की कोई जरुरत नहीं है। कॉफी विद मी फ्लैट्स खासतौर पर आपके लिए ही बनी हैं। जी हां, लंबी स्ट्रैप होने के कारण इन फ्लैट्स को ऐड़ी के ऊपर तक बांधा जाता है, जो देखने में काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं। कॉफी विद मी फ्लैट्स को आप अपनी वन पीस ड्रेस के साथ ट्राई करना न भूलें।
पेस्टल पॉप फ्लैट्स
पेस्टल पॉप फ्लैट्स की सबसे खास बात ये है कि ये बाजार में एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग रंगो में मौजूद हैं। जी हां, इस तरह की फ्लैट्स को आप अपनी ड्रेस से मिलती-जुलती खरीद सकती हैं। बहुत लोगों का ऐसा मानना है कि फेब्रिक में सॉफ्ट होने के कारण इन्हें पानी में भिगोया नहीं जा सकता। लेकिन जनाब ये धारणा एकदम गलत है ये फ्लैट्स आसानी से वॉशेबल हैं।
वीकेंड गेटवे फ्लैट्स
दिखने में बेहद सिंपल और पैरों को आराम देने वाली ये फ्लैट्स आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी। अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल हैं तो अपनी शू रैक में वीकेंड गेटवे फ्लैट्स को जरूर शामिल करें। ये आपकी डिस्ट्रेस जीन्स के साथ-साथ आपकी स्कर्ट तक के लुक को शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
टेस्टफुल टच फ्लैट्स
हमसे से ज्यादातर लोग दिखने में सुन्दर लगने वाली फ्लैट्स को घर तो ले आते हैं लेकिन उनके रंगों और कैटेगिरी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। खैर, कोई बात नहीं फ्लैट्स की इस लंबी चौड़ी सूची में टेस्टफुल टच फ्लैट्स भी काफी मशहूर हैं। ये फ्लैट्स आपने कभी न कभी जरूर ट्राई की होगी बस इसके नाम से अवगत नहीं है। ऐसे में अगर आप भी इस बार फ्लैट्स को लेकर कुछ खरीदने का मन बना रही हैं तो टेस्टफुल टच फ्लैट्स को जरूर शामिल करें। ये आपकी ड्रेसेस के साथ-साथ आपके सूट साड़ी में भी जान डाल देगा।
००