• Thu. Dec 5th, 2024

10 मार्च को निकलेगी फलाहारी बाबा की नगर भ्रमण शोभायात्रा

Bynewsadmin

Mar 5, 2021
10 मार्च को निकलेगी फलाहारी बाबा की नगर भ्रमण शोभायात्रा

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार भीमगोडा गुसाई गली की प्रख्यात धार्मिक संस्था बाबा रामदेव आश्रम चैरिटेबल समिति के संस्थापक महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरणदास महाराज फलाहारी बाबा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते कुम्भ के दौरान नीलधारा टापू मे बसने वाला महामंडलेश्वर नगर नहीं बसाया गया। जिसके कारण महाकुंभ के सारे कार्यक्रम बाबा रामदेव आश्रम गुसाई गली में ही संपन्न कराए जाएंगे। महामंडलेश्वर स्वामी सीताशरण दास फलाहारी बाबा ने बताया कि 10 मार्च को धर्मध्वजा व नगर भ्रमण शोभायात्रा का आयोजन बाबा रामदेव आश्रम गुसाई गली आश्रम से प्रारंभ होकर हर की पौड़ी पर संपन्न होगा। 11 मार्च महाशिवरात्रि पर्व से 21 मार्च तक महालक्ष्मी यज्ञ पूर्णाहुति भंडारा, 23 मार्च से महारुद्र यज्ञ, 11 अप्रैल को पूर्णाहुति भंडारा, 13 अप्रैल वासंतीय नवरात्र से 22 अप्रैल तक चंडी महायज्ञ पूर्णाहुति कन्या पूजन के साथ संपन्न होगा। महामंडलेश्वर सीता शरणदास महाराज ने बताया कि 26 अप्रैल से 27 अप्रैल तक हनुमान जयंती का महापर्व धूमधाम से हनुमान श्रंृगार व भंडारे के साथ आश्रम के सभी कार्यक्रम सनातन संस्कृति के वैदिक विधि विधान से संपन्न कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *