• Sat. Jan 31st, 2026

नैनीताल बैंक नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर, बैंक का शुद्ध लाभ 45 करोड़ पहुंचा

ByJanwaqta Live

Jan 21, 2021

देहरादून: नैनीताल बैंक द्वारा जारी विगत 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के वित्तीय आकड़े अत्यंत संतोष जनक रहे। बैंक के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पंत ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि इन त्रेमासिक आंकड़ों के अनुसार बैंक ने वित्तीय वर्ष के प्रारंभिक 9 महीनों में रुपये 44.85 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है जो वित्तीय वर्ष 2019-20 के 9 महीनों के शुद्ध लाभ रूपये 24.96 करोड़ से लगभग 80 प्रतिशत अधिक है।
31 दिसम्बर, 2020 को बैंक का ऋण जमा अनुपात भी लगभग 56.31ः के अधिकतम स्तर तक पहुंच गया है जो की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा सकती है। बैंक की कुल जमा राशियों में कम लागत वाली जमा राशियों का प्रतिशत भी 35ः पहुंचना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। श्री पंत ने आगे बताया कि जहाँ सम्पूर्ण बैंकिंग जगत बढ़ती गैर निष्पादित परिसंपत्तियों  के कारण चिंतित है, नैनीताल बैंक ने अपनी गैर निष्पादित परिसंपत्तियों में गत 31.03.2020 को रुपये 536.03 करोड़ के सापेक्ष सघन वसूली अभियान के माध्यम से वसूली के द्वारा गैर निष्पादित परिसंपत्तियों का स्तर 31.12.2020 घटाकर रूपये 513.81 करोड़ तक घटाया है। बैंक नई शाखाओं के माध्यम से अपनी पहुँच समाज के सभी वर्गों तक बढ़ा रहा है तथा इस क्रम में वर्त्तमान वित्तीय वर्ष में 11 नई शाखाएं खोलकर कुल शाखाओं की संख्या 152 तक पहुंच गयी है। बैंक की महत्वकांक्षी शाखा विस्तार योजना के अंतर्गत इन शाखाओं की संख्या आगामी 31.03.2021 तक 165  तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। शाखा विस्तार के माध्यम से बैंक न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार प्रदान करता है बल्कि कर्मचारियों को पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त होते है। नयी शाखायेँ अपने कार्यक्षेत्र में व्यवसाय वृद्धि के द्वारा बाजार में हिस्सेदारी बढ़ाने में भी महती भूमिका निभाती है जो आज के प्रतिस्पर्धी युग में किसी भी बैंक के लिए अत्यंत आवश्यक है। अध्यक्ष ने बताया की बैंक यूँ तो बैंक अपने कार्य क्षेत्र के पाँचों उत्तर भारतीय राज्यों में ऋण सुविधाओं के माध्यम से विकास को गति प्रदान कर रहा है परन्तु उत्तराखंड का एक मात्र व्यावसायिक बैंक होने के नाते इस राज्य की प्रगति में बैंक महत्वपूर्ण भागेदारी के साथ विशेष रूप से तत्पर  रहता है। अध्यक्ष महोदय ने इस अवसर पर बैंक के अंशधारकों, हित्तधारकों, ग्राहकों, समाज के सभी वर्गो, पत्रकारों, शुभचिंतकों एवं कर्मचारियों को नए वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये अर्पित की। पत्रकार वार्ता में बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी ओम प्रकाश जगरवाल, वाइस प्रेसिडेंट रमन कुमार गुप्ता, एसोशिएट वाइस प्रेसिडेंट बी॰ बी॰ पांडे एवं कंपनी सचिव विवेक साह भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *