• Fri. Jan 30th, 2026

हरीश रावत के ट्वीट एवं बयान पर आम आदमी पार्टी ने किया पलटवार

ByJanwaqta Live

Jan 20, 2021

देहरादून: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हरीश रावत बार-बार कांग्रेस पर यह दबाव बना रहे हैं की कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करें जबकि 2017 में कांग्रेस ने हरीश रावत जी का ही चेहरा जनता को दिखाया था और नारा दिया था सब की चाहत हरीश रावत लेकिन जनता ने कांग्रेस और हरीश रावत को पूरी तरह नकार दिया जिसके फल स्वरुप ना सिर्फ कांग्रेसी की बुरी तरह हार हुई बल्कि हरीश रावत जी दो दो विधानसभा क्षेत्रों से बुरी तरह हारे।
उन्होंने कहा हरीश रावत जी बार-बार उचक उचक कर सामने आने की कोशिश कर रहे हैं और बचकाना हरकत कर रहे हैं यह उन को शोभा नहीं देता उन्होंने आगे कहा कि 2022 का चुनाव भाजपा वर्सेस आम आदमी पार्टी होगा और कांग्रेस कहीं दूर दूर तक चुनाव में नहीं होगी क्योंकि जनता कांग्रेस को पहले ही नकार चुकी है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत ऐसी बयानबाजी करना बंद करें क्योंकि इससे यह साबित हो रहा है कि हरीश रावत जी सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह सब कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *