• Fri. Jan 30th, 2026

नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को सहयोग करेगा बजरंग दल

ByJanwaqta Live

Jan 19, 2021

देहरादून: विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आज एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत से कार्यालय में परिचय भेंट की गई। इस दौरान दल ने दून में नशे के खिलाफ विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य की सराहना की।
इस दौरान बजरंग दल विभाग संयोजक विकास कुमार वर्मा ने कुछ सुझाव भी दिए जिसमें नशे के विरुद्ध अभियान में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद पुलिस प्रशासन का सहयोगी बने एवं गली मोहल्ले में किसी भी प्रकार के नशे को बेचने वाले और उससे प्रभावित होने वाले युवाओं की सूची प्रशासन को संगठन के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता मुहैया करा सके।
दल ने एसएसपी का शॉल पहनाकर व हनुमान का चित्र भेंट कर इस मुहिम में मजबूती के लिए हर संभव मदद की अनुरोध किया। इस मौके पर टिहरी जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सूरम सिंह तोकपाल, उपाध्यक्ष नवीन गुप्ता, महानगर कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा, कमल बिजलवान, हरीश कोहली, सुनील वर्मा, संजीव बालियान, आशीष बलूनी, प्रभात वर्मा, नरेंद्र चौहान, अभिषेक वर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *