• Thu. Jan 29th, 2026

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष समेत कई अधिवक्ताओं ने थामा आप का दामन

ByJanwaqta Live

Jan 17, 2021

ऋषिकेश:उत्तराखंड में चुनाव लड़ने का एलान करने के बाद आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। साथ ही कई लोगों को पार्टी में शामिल भी करवा रही है। रविवार को ऋषिकेश बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा।
ऋषिकेश में भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त होकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रौतेला के नेतृत्व में कई अधिवक्ताओं सहित दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का हाथ थामा। दिल्ली से मुनि की रेती पहुंचे जंगपुरा के विधायक प्रवीण कुमार ने लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान विधायक ने दावा किया कि उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। राज्य में दिल्ली के विकास मॉडल पर पार्टी वोट मांगेगी। पार्टी में शामिल हुए सदस्यों ने राज्य सरकार पर लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की मदद न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा जनता ने जितनी सेवा ने जरूरतमंदों की है, अगर 10 फीसदी भी सरकार करती तो आज ये हालात नहीं होते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *