• Thu. Jan 29th, 2026

आयुष राणा व प्रियांजलि रमोला ने जीती क्याकिंग चैंम्पियनशिप

ByJanwaqta Live

Jan 16, 2021

देहरादून/उत्तरकाशी: प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जनपद उत्तरकाशी में तीन दिवसीय जिला स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में अजीत गुसांई सभासद नगरपालिका परिषद वार्ड नं0 8 व बुद्धि सिंह राणा वार्ड नं0 9 लदाड़ी उत्तरकाशी ने शिरकत की।
समापन कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग चैम्पियनशिप के विजेता आयुष राणा व प्रियांजलि रमोला को पांच-पांच हजार रूपये का पुरस्कार के साथ मेडल व प्रमाण पत्र भी दिये गये। क्याकिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य प्रतियोगियों को भी प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने बताया कि तीन दिवसीय वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता के लिए 25 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें पुरूष व महिला दोनों शामिल थी। इस प्रतियोगिता में पांच प्रतिभागी ऋषिकेश व 20 प्रतिभागी जिला उत्तरकाशी सेे थे। यह प्रतियोगिता जोशियाड़ा झील में आयोजित की गयी। उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चले इस एडवेंचर फेस्टिवल में सबसे कम समय लेते हुए आयुष राणा व प्रियांजलि रमोला ने वाटर स्पोर्ट्स क्याकिंग चैम्पियनशिप को पूर्ण कर यह प्रतियोगिता जीती। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जारी कोविड महामारी के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, यह तीन दिवसीय फेस्टिवल प्रतियोगिता सम्पन्न करायी गयी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को उनके सुनहरे भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उन्होंने कहा कि अगले वर्ष यह प्रतियोगिता और अच्छे स्तर पर आयोजित की जायेगी। समापन कार्यक्रम पर गोविन्द्र सजवाण, प्रताप प्रकाश पंवार, संतोष कुमार पूर्व प्रधान, शिवंम कुड़ियाल, भगवान चंद, गोपाल भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *