उत्तरकाशी: युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में जनपद स्तरीय युवा महोत्सव 2020 का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारम्भ किया गया। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में लोकगीत एवं लोकनृत्य की प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वीरपुर डुण्डा की प्रधान एवं अध्यक्ष प्रधान डुण्डा सुनिता देवी एवं क्षेत्रीय युवक समिति डुण्डा के अध्यक्ष भरत रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष जनपद स्तरीय युवा महोत्सव को दो जोनों में बांटा गया है। जिसमें गंगाघाटी के तीन विकास खण्डों भटवाड़ी, डुण्डा एवं चिन्यालीसौड़ के युवाओं तथा युवतियों ने अपने लोकनृत्य, लोकगीतों से दर्शकों का मन मौह लिया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनीता देवी प्रधान वीरपुर डुण्डा एवं अध्यक्ष प्रधान संगठन डुण्डा ने कहा कि युवा कल्याण विभाग सांस्कृतिक कलाकारों को अपनी कला निखारने का अच्छा मंच मुहैया करा रहा है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कलाकार की प्रतिभा निखारने के लिए यह अच्छा मंच है। यहां अच्छा प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन कर जनपद का रोशन करें। उन्होंने सभी कलाकारों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय युवक समिति डुण्डा के अध्यक्ष सरत रावत ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भण्डारी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंनेे कहा कि इस वर्ष कोविड 19 को देखते हुए जनपद स्तरीय युवा महोत्सव को दो जोन में बांटा गया है। जिसमें प्रथम जोन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, दूसरे जोन के कार्यक्रम 31 दिसम्बर 2020 को विकास खण्ड पुरोला में आयोजित होंगे। उन्होंनेे कहा कि यहां से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम पुरोला में प्रतिभाग करेंगी। पुरोला में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव में लोकगीत एवं लोक नृत्य की टीमों के द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम में मास्क भी वितरित किए गये तथा सेनिटाइजर के साथ साथ सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका गीतांजली जोशी प्रवक्ता राइका डुण्डा तथा सरोज रमोला सहायक अध्यापक राइका डुण्डा ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन अजय नौटियाल ने किया इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य डुण्डा कविता, प्रधान सिंगोट महेन्द्र पंवार, खण्ड विकास अधिकारी डुण्डा ज्योति प्रसाद, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जितेंद्र वर्मा,प्रधान पाव सुरेश रावत, प्रधान हिटाणु टीका राम नौटियाल, प्रधान डांडा माजफ शम्भू उनियाल, प्रधान मातली बृजलाल,समवेत सिंह प्रधान मांगलीसेरा, ब्लाक कमांडर डुण्डा इल्म कैन्तुरा, मुकुल नेगी, गजेन्द्र राणा, राकेश मिश्रा, धरती रमोल आदि मौजूद रहे।