देहरादून, आजखबर। स्टेपअॅप (स्टुडेंट टैलेंट इनहैंसमेंट प्रोग्राम एप्लीकेशन) को उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में अपना गेमीफाइड लर्निंग ऐप लागू करने का शासनादेश प्राप्त हुआ है। इस गठबंधन के माध्यम से स्टेपअॅप स्कूली परीक्षाओं के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन सुधारेगा।
यह ऐप स्कूलों को डैशबोर्ड के जरिए विद्यार्थियों के सीखने के नतीजे आंकने में भी सक्षम बनाएगा। यह पहल पूरे राज्य के 6ठीं से लेकर 12वीं ग्रेड तक के विद्यार्थियों को तत्काल लाभ पहुंचाएगी। स्टेपअॅप इन राज्यों के सभी स्कूलों में शिक्षण-शास्त्र का अंग बनेगा। स्टेपअॅप को उत्तराखंड के 203 सरकारी मॉडल स्कूलों एवं आरजीएनवी में लागू कर दिया गया है। पीएसीई आईआईटी एवं मेडिकल के प्रबंध निदेशकय इड्यूल्सफन टेक्नालॉजीज (स्टेपअॅप) के सीईओ एवं संस्थापक प्रवीण त्यागी ने कहा कि “हमें खुशी है कि हम उत्तराखंड में एक प्रभावी और सुगम शैक्षिक यात्रा सुलभ बनाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम रहे हैं। स्टेपअॅप से जुड़ी मेरी टीम देश के हर कोने में हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलने में विश्वास करती है और बच्चों को यह डिजिटल समाधान प्रदान करके हमारी खुशी का ठिकाना नहीं है। स्टेपअॅप को विद्यार्थियों ने अंगीकार किया है और वे इसे बेहद पसंद भी कर रहे हैं। उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिलना हमारे लिए बड़े संतोष की बात है।