अल्मोड़ा, आजखबर। मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक विकासखण्ड में जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु शिविरों का आयोजन किया जाना है। इन शिविरों में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी के अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित समस्त पेंशन, बीज वितरण आदि कार्यक्रम भी किये जायेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं कि वे प्रत्येक सप्ताह अपने-अपने विकासखण्ड अन्तर्गत मुख्यमंत्री त्वरित समाधान शिविर को आयोजन करेंगे जिसमें प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों का निराकरण मौके पर किया जाएगा। जिन प्रकरणों पर जनपद एवं शासन स्तर पर कार्यवाही की जानी है, उन्हें तदनुसार सन्दर्भित किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि उक्त कार्यक्रमों मे कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करवाना सुनिश्चित किया जाय।