देहरादून, आजखबर। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के प्रणेता व पहाड़ के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी की 95वीं जयंती 24 दिसम्बर को उत्तराखंड क्रान्ति दल द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनायी जायेगी। दल द्वारा घंटाघर स्थित स्व. बड़ोनी की प्रतिमा के पास उनकी जयंती पर प्रसाद के रूप में हलुआ वितरण करेगा।
दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि पहाड़ के गांधी की 95वीं जयंती को संकल्प दिवस के रूप में दल द्वारा मनाने का स्पष्ट तात्पर्य है कि स्व. बड़ोनी के नेतृत्व में राज्य आंदोलन चला, उनका सपना था कि उत्तराखंड एक खुशहाल व स्वालम्बी राज्य बने। रोजगार की अपार संभावनाएं सबसे ज्यादा उत्तराखंड में हैं। यहाँ का नौजवान जो रोजगार के लिये पहाड़ छोड़ रहा है उनके हाथों को अपने यहां काम मिलेगा। स्व. बडोनी कहा करते थे कि कृषि और फल उद्यानों से राज्य की आय का सबसे बड़ा स्रोत हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड राज्य बनेगा। इसलिये दल स्व. बडोनी की जयंती को दल संकल्प दिवस के रूप में मनायेगा।