• Thu. Jan 22nd, 2026

एन्टीजन टेस्ट की तुलना में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाने के दिए निर्देश

ByJanwaqta Live

Dec 11, 2020

देहरादून:कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियन्त्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने एनआईसी सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जनपद में सैम्पलिंग को और अधिक बढ़ाने के साथ ही एन्टीजन टेस्ट की तुलना में आरटीपीसीआर टेस्ट अधिक कराए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रभावी सर्विलांस कराने एवं कान्टेक्ट टेªसिंग कार्य को और अधिक सक्रियता से कराए जाने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न आयोजनों, विवाह समारोंह में कोविड-19 संक्रमण के सम्बन्ध में जारी मानकों का अनिवार्यतः पालन करवाया जाए तथा मानकों का उल्लंघन करने वालों पर वर्णित प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *