• Fri. Jan 23rd, 2026

जोरों पर महाकुंभ की तैयारी, बेलवाला को सुंदर बनाने की बारी

ByJanwaqta Live

Dec 8, 2020

हरिद्वार: धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर है, कुंभ मेले के तहत कई तरह के स्थाई और अस्थाई निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। इसी के तहत हरिद्वार के रोड़ी बेलवाला क्षेत्र का भी सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है।
रोड़ीवाला बेलवाला क्षेत्र में हरिद्वार के तमाम जगहों से निकलने वाला कूड़ा डाला जाता था, जिसकी वजह से यहां सिर्फ गंदगी दिखाई देती थी। लेकिन कुंभ मेला प्रशासन द्वारा इसकी सुध ली गई है और अब इसे सुंदर गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिस जगह पर कूड़ा डाला जाता था, वहां पर विशेष तरह की ट्रैप घास लगाने का काम शुरू हो गया है। हरिद्वार कुम्भ अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने बताया कि कई लोगों की शिकायत थी कि रोड़ी वाला क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जाए, उसी का संज्ञान लेकर मेला प्रशासन यहां पर गार्डन विकसित करने जा रहा है। जिसका काम शुरू हो गया है। नमामि गंगे परियोजना के तहत जो कंपनी हर की पौड़ी क्षेत्र का सौंदर्यीकरण कर रही है उसी को रोड़ी बेलवाला के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि घास लगने के बाद यहां पर कई तरह के फूल पेड़ पौधे भी लगाए जाएंगे, जो कि क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र भी बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *