देहरादून: निर्वाचन आयोग के 01 जनवरी 2021 के अर्हता तिथि के आधार पर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड सौजन्या द्वारा इस सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार व जन जागरूकता के सम्बन्ध में कल 9 दिसम्बर 2020 को प्रातः 09ः30 बजे सचिवालय के विश्वकर्मा गेट से प्रचार-प्रसार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करवाने के सम्बन्ध में जागरूक करेंगे। इस दौरान जिलाधिकारी देहरादून डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहेंगे।