• Sat. Mar 1st, 2025

नैनीताल घूमने आए पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत

Bynewsadmin

Dec 5, 2020

नैनीताल: पंजाब से नैनीताल घूमने आए एक पर्यटक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुबह नाश्ता करने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। होटल स्टाफ और पर्यटक की पत्नी उन्हें लेकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बीडी पांडे से मिली जानकारी के अनुसार, रायकोट पंजाब निवासी राहुल जिंदल (30) पुत्र शिव जिंदल पत्नी के साथ नैनीताल घूमने आए थे। वह हाईकोर्ट क्षेत्र के समीप एक होटल में ठहरे थे। शनिवार सुबह नाश्ता करने के बाद उनके सीने में अचानक तेज दर्द होने लगा और वह होटल में ही बेहोश हो गए। घबराई पत्नी ने होटल स्टाफ की मदद उन्हें तत्काल बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्साधिकारी डॉ. प्रखर गंगोला ने बताया कि मामला कार्डियक अरेस्ट का मालूम पड़ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल पाएगा। सूचना पर पहुंची मल्लीताल पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम को मोर्चरी में रखवा दिया। मल्लीताल के एसआई हरीश सिंह ने बताया कि परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है, परिजनों के पहुंचने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *