• Fri. Feb 28th, 2025

चमोली जिले की प्रवेश सीमा गौचार में फिर से कोविड टेस्ट शुरू

Bynewsadmin

Dec 3, 2020

गोपेश्वर:चमोली जिले में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिले बाहर से आने वालों के टेस्ट शुरू कर दिए हैं। पहले दिन 433 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। गौचर में बैरियर लगाकर लोगों के टेस्ट लिए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देश पर चमोली जिले की प्रवेश सीमा गौचर में बैरियर लगा दिया गया है। यहां पर चिकित्सक, पुलिस और शिक्षकों की तैनाती की गई है। जिले में आने वाले हर व्यक्ति की पूरी जानकारी ली जा रही है और सभी का ट्रूनॉट और एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। दरअसल, जिले में इन दिनों पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। लोग औली सहित अन्य जगह घूमने आ रहे हैं। वहीं शादी समारोह के चलते बाहर रहने वाले जिले के लोग भी आ रहे हैं। ऐसे में यदि कोई व्यक्ति पहले से संक्रमित हो, तो उससे अन्य लोग भी संक्रमित हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *