ऋषिकेश: भाई-बहन के स्नेह, त्याग और समर्पण का प्रतीक भाईदूज का पर्व तीर्थनगरी में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
सोमवार को भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक भाईदूज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार को शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिवस पर दिनभर बहनों का अपने भाइयों के घर टीका लगाने के लिए पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। माथे पर टीका लगाते हुए बहनों ने अपने भाइयों की सलामती और लंबी उम्र की प्रार्थना की। सुबह से ही ऋषिकेश के बाजार और आसपास की दुकानों पर खरीदारी के लिए महिलाओं और युवतियों की भीड़ उमड़ी रही। मिठाइयों से लेकर आकर्षक तोहफों की खरीदारी की गई। बहन-भाई के प्रेम को दर्शाने वाला भाईदूज का पर्व शहर और आसपास के गांवों में धूमधाम से मनाया गया।