ऋषिकेश:लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शुक्रवार को रिपोर्ट आने के बाद वे परिवार के साथ क्वारंटाइन हो गए है। स्वास्थ्य विभाग यमकेश्वर के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार को लक्ष्मणझूला थानेदार ने पत्नी और दोनों बच्चों का ट्रूनट टेस्ट करवाया था। जांच रिपोर्ट में वे और उनका परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बताया कि गुरुवार शाम तक पांच लोग कोरोना पॉजिटिव आए थे। शुक्रवार को 130 लोगों की ट्रूनट जांच की गई है। वहीं, मुनिकीरेती में शाम तक एक भी मामला कोरोना का नहीं आया। डा. जगदीश जोशी ने बताया कि मुनिकीरेती व आसपास के क्षेत्रों में कोरोना जांच की सैंपलिंग लगातार जारी है। शुक्रवार को भी 100 से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं।