विकासनगर: कोतवाली पुलिस ने आपराधिक प्रवृति के लोगों पर सीधा नजर रखने के लिए विकासनगर बाजार के मुख्य चैक चैराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं। इन कैमरों के लगने से पूरे विकासनगर बाजार पर सीधे सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। चैबीसों घंटे पूरे बाजार पर अब पुलिस की नजर रहेगी।
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने आपराधिक वारदातों पर नियंत्रण करने व बाजार में होने वाली प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने के लिए मुख्य चैक चैराहों पर सीसीटवी कैमरे लगा दिए हैं। अब तक पुलिस ने पहाड़ी गली चैक, सिनेमा गली चैक व गीता भवन चैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं। पुलिस बाजार के डाकपत्थर तिराहे, रामकुमार चैक व बाबूगढ़ चुंगी चैक पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है। चैकी प्रभारी विकासनगर दीपक मैठाणी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने से पूरे बाजार पर चैबीस घंटे पुलिस की नजर रहेगी। कहीं पर भी कोई वारदात होती है तो उसका पुलिस को सीधे पता लग जायेगा। इसके अलावा आपराधिक प्रवृति के लोगों पर पूरी तरह से नजर रखने के अलावा उनपर नियंत्रण करने में आसानी होगी।