• Thu. Jan 22nd, 2026

बॉलीवुड एक्टर हेमंत पांडे की सीएम त्रिवेंद्र से अपील, रजिस्ट्रेशन के नाम पर टार्चर न करें पर्यटकों को

ByJanwaqta Live

Nov 13, 2020

देहरादून: कोविड-19 को लेकर राज्य में आने वाले लोगों को जिस तरह रजिस्ट्रेशन के नाम पर परेशान किया जा रहा है, उसको लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता हेमंत पांडे ने सीधे मुख्यमंत्री से दरख्वास्त कर प्रदेश में मौजूदा नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभिनेता हेमंत पांडे ने बेहद नाराजगी भरे लहजे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पर्यटकों के उत्तराखंड आने पर बनाए गए नियमों को लेकर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।
दरअसल, हेमंत पांडे ने देहरादून स्थित जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के बाहर से एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने एयरपोर्ट पर लोगों को औपचारिकताओं के नाम पर परेशान करने की बात कही है। बेहद सख्त लफ्जों के साथ हेमंत पांडे ने कहा है कि, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह जी कृपया लोगों पर अत्याचार करना बंद कराएं, उत्तराखंड आने वाले लोगों का टॉर्चर किया जा रहा है और सभी प्रदेशों ने रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार को भी इस पर पुनर्विचार करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *