• Fri. Jan 30th, 2026

आपका बजट आपके सुझाव के तहत मांगे सुझाव

ByJanwaqta Live

Jan 19, 2021

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि इस बार का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जायेगा। इस महत्वपूर्ण सत्र में राज्य के विकास का भावी रोडमैप तैयार किया जायेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समाज के प्रबुद्ध लोगों एवं युवाओं, महिलाओं से ने पुनः अपील की है कि ‘‘आपका बजट आपके सुझाव’’ के तहत अपने अमूल्य सुझाव जरूर दें। अभी भी जो सुझाव प्राप्त होंगे। उन महत्वपूर्ण सुझावों को ध्यान में रखकर बजट तैयार किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि बजट में समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा जायेगा। इसके लिए जितने महत्वपूर्ण सुझाव आयेंगे, उन सुझावों को ध्यान में रखकर बजट बनाया जायेगा।
मुख्यमंत्री के अनुसार बजट 2021-22 के लिए आज 20 जनवरी तक जनता से सुझाव मांगे गये हैं। कोई भी व्यक्ति राजकोषीय नियोजन एवं संसाधन निदेशालय की वेबासाइट एवं मोबाईल एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपना सुझाव दे सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *